बिलासपुर। डॉ सी वी रामन विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर जीआईएस एंड रिमोट सेंसिंग तथा सेंटर फॉर रिनुएबल ग्रीन एनर्जी एंव इंटिग्रेटेड इंस्टिट्यूट फॉर एडवांस्ड रिसर्च इन इंफॉर्मेशन, कोलकाता के सयुंक्त तत्वावधान मे ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट फॉर एनवायरमेंटल इश्यूज पर एक दिवसीय वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्य वक्ता डॉ. पी .संजीव कुमार ( अरहुअस विश्वविद्यालय डेनमार्क) एवं डॉ सुरंजना बनर्जी, प्रोफेसर प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय, कोलकाता तथा दीपंकर साहा विशेषज्ञ सदस्य पर्यावरणीय अप्रेजल कमेटी न्यू दिल्ली थे। कार्यक्रम में पी संजीव कुमार ने रिन्यूअल ग्रीन एनर्जी और पर्यावरणीय संतुलन के मध्य टेक्नोलॉजिकल पक्ष को समझाया। प्रोफेसर डॉ सुरंजना बनर्जी ने पर्यावरण के विभिन्न घटकों को परिवहन तंत्र और शहरीकरण के विभिन्न पक्षों को अंतर्संबंधित करते हुए ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजी को समझाया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ दीपंकर साहा ने बताया कि पर्यावरण प्रबंधन और वर्तमान में संचार साधनों के मध्य अंतर संबंधों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किस प्रकार आगे बढ़ा जाए। केंद्र प्रमुख प्रोफेसर डॉ.काजल मोइत्रा ने केंद्र के संबंध मे जानकारी दी। कार्यक्रम में सम कुलपति प्रो. जयती चटर्जी, कुलसचिव गौरव शुक्ला, डॉ. अमित अग्रवाल विश्वविद्यालय के अधिकारी, संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, शोधार्थी तथा विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।