पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में 14 नवंबर तक होगा देश-विदेश की लघु फिल्मों का प्रदर्शन

रायपुर। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन. वी. रमना ने आज रायपुर में शुरू हुए कानूनी जागरूकता पर आधारित शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का वर्चुअल उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश यूयू ललित, केन्द्रीय विधि मंत्री किरण रिजुजू व अन्य अतिथि भी वर्चुअल मोड से शामिल हुए। जस्टिस रमना ने फिल्म फेस्टिवल के आयोजन को सराहनीय प्रयास बताया। इस मौके पर उन्होंने यूनिसेफ व छत्तीसगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रकाशित पुस्तिका उमंग का भी विमोचन किया जो बच्चों के मानसिक विकास पर तैयार की गई है।

उक्त उद्घाटन नालसा व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम के दौरान किया गया। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी, सालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी व अन्य न्यायाधीश भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े। साथ ही समारोह में छत्तीसगढ़ के सभी 23 सिविल व जिला न्यायालय तथा लोअर कोर्ट के जज भी जुड़े थे।

रायपुर में आयोजित शार्ट फिल्म फेस्टिवल 14 नवंबर तक चलेगा। इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा देश के विभिन्न स्थानों से तथा विदेशों से फिल्में शामिल की गई हैं। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 14 अक्टूबर से 45 दिनों का जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में उक्त आयोजन भी किया जा रहा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here