बिलासपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का पुतला फूंककर उनकी किताब में हिंदुओं के खिलाफ लिखी गई बातों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
जिला अध्यक्ष निखिल केशरवानी ने इस मौके पर कहा कि बोको हराम से तुलना कर हिंदुओं का अपमान किया गया है। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक, पुराना बस स्टैंड में रखे गये इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।