भारी मात्रा में कार में अंग्रेजी शराब रखकर सिल्वर ओक होटल ले जा रहे दो कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार की तलाशी लेने पर 19 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड शराब मिला। इस बीच पुलिस को पीछा करते देख कार का संचालक गाड़ी से कूदकर भाग निकला।
बुधवार की शाम सरकण्डा पुलिस राजकिशोर नगर में वाहन चेंकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि कार क्रमांक सीजी 10 एडी 6669 में भारी मात्रा में शराब रखकर ले जाया जा रहा है। सूचना के तत्काल बाद पुलिस सचेत हो गई। पुलिस को उक्त कार दिखाई दी। पुलिस ने पीछा किया तो कार की गति तेज हो गई। इस बीच कार पर सवार होटल का संचालक श्रेयस सेलारका गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। पुलिस कर्मियों ने तत्काल कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी में कार की सीट के नीचे से 19 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड शराब मिली। पुलिस कार चालक सहित दोनों युवकों को थाने ले आई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रामभरोस मिश्रा पिता बलराम, कोमल प्रसाद पटेल सिल्वर ओक होटल का कर्मचारी बताया। उन्होंने बताया कि वे होटल के संचालक श्रेयश सेलरका के कहने पर लिंगियाडीह स्थित अंग्रेजी शराब दुकान से 22 हजार की शराब खरीदकर सिल्वर ओक होटल ले जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 59(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। होटल संचालक श्रेयश सेलरका फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सरकारी शराब दुकानों से लगातार अवैध शराब बिक्री की घटनाएं सामने आ रही है। कुछ दिन पहले मल्हार क्षेत्र में शराब दुकान के कर्मचारियों को अवैध शराब बेचते पकड़ा गया था।