बिलासपुर। शादी का झांसा देकर दो साल तक युवती का शारीरिक शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने एफआईआर के अगले दिन गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता ने 27 नवंबर को बिल्हा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि बिल्हा का ही रहने वाला राहुल तिवारी (23 साल) शादी का झांसा देकर उसके साथ 26 अप्रैल 2019 से लेकर अगस्त 2021 तक दुषकर्म करता रहा। युवती द्वारा शादी करने के लिये कहने पर वह टालमटोल कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये टीम बनाई और अगले दिन युवती के घर के पास से ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस से जानकारी मिली कि वह पीड़िता को रिपोर्ट लिखाने की वजह से धमकी देने के लिये आया हुआ था। आरोपी को आज रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here