बिलासपुर। नवीन पिछड़ा वर्ग बालक परिसर बिलासपुर में  एथलेटिक्स, हॉकी, कबड्डी एवं स्वीमिंग विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य के किसी भी माध्यमिक शाला में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के ऐेसे छात्र जिनकी आयु 31 दिसम्बर 2021 को 17 वर्ष से कम हो, इस क्रीड़ा परिसर में प्रवेश ले सकते हैं।

इसमें 6 छात्रों का चयन टेस्ट लेकर उनके मूल्यांकन द्वारा किया जाएगा। ये टेस्ट 50 मीटर दौड़, उछाल परीक्षण, शटल रेस (4×10 मीटर), स्टैण्डिग ब्रांड जमा, गतिशील स्फूर्ति परीक्षण, अपर बॉडी बेंडिंग, पुश अप, लेग रेसिंग, सिट अप, 400 मीटर दौड़ में होंगे।

प्रवेश परीक्षा 2 दिसम्बर को स्व. बी.आर.यादव, राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाएगी। 3 दिसम्बरको चयन सूची जारी कर चयनित छात्रों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा।

क्रीड़ा परिसर में उन्ही छात्रों का चयन किया जाएगा जो राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर चुके हों। भूमि एवं भवन उपलब्ध होते तक प्रारंभिक रूप से इनके आवास की व्यवस्था साइंस कालेज सीपत रोड के सामने स्थित नवीन पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर बिलासपुर में की जाएगी। अभ्यास हेतु स्व.बी.आर.यादव, राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर के मैदान एवं स्वीमिंग पुल का उपयोग किया जाएगा। छात्रों का अध्ययन पूर्व माध्यमिक शाला चिंगराजपारा एवं पूर्व माध्यमिक शाला लिंगियाडीह में होगा।

छात्रों को आवासीय व्यवस्था गद्दे, तकिये, कंबल, चादर, मच्छरदानी एवं पलंग उपलब्ध कराई जाएगी तथा खेल किट ट्रैक शूट, जूता, मोजा, निकर एवं टी शर्ट एवं शालेय गणवेश प्रति वर्ष शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। निःशुल्क भोजन एवं पौष्टिक आहार की व्यवस्था छात्रावास में की जाएगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here