बिलासपुर। विजिलेंस की टीम ने एसईसीआर के एक क्लर्क को ट्रैक मेंटेनर से 1500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ट्रैक मेंटेनर मिथिलेश परते (28 वर्ष) को मेच्युअल ट्रांसफर के तहत बिलासपुर से अनूपपुर सेक्शन जाना था। इसके लिये अनूपपुर में एक कर्मचारी से उसकी बात हो चुकी थी। मिथिलेश ने करीब एक साल पहले आवेदन जमा किया था जो डीपीओ ऑफिस में मंजूरी के लिये रुका हुआ था। यहां के क्लर्क जय प्रसाद सोनी ने इसके लिये रिश्वत की मांग की। मिथिलेश ने उसे दो हजार रुपये दिये, लेकिन वह और रुपये मांग रहा था। मिथिलेश ने उसे बीच में दो किश्तों में दो हजार रुपये और दिये। पर वह दो हजार रुपये और मांग रहा था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here