बिलासपुर। यात्रियों के किराये की रकम 56 हजार रुपये लेकर फरार एक बस क्लीनर को सिरगिट्टी पुलिस ने अंबिकापुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिये मुंडन करा लिया था। उससे चोरी के 20 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं।

थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने बताया कि जोंधरा से सुल्तानपुर (यूपी) के लिये चलने वाली बस से जरहागांव थाने के कोसमा के रहने वाले क्लीनर शिव उर्फ राजा सागर ने 7 अक्टूबर 2021 को सफाई के दौरान सवारियों के किराये के 56 हजार 500 रुपये और एक मोबाइल फोन की चोरी कर ली। इसकी रिपोर्ट तुलसी दास सोनी ने 14 अक्टूबर को लिखाई।

खोजबीन से मालूम हुआ कि आरोपी अपने घर न जाकर अंबिकापुर भाग गया था। वहां एक दूसरी बस में वह क्लीनर का काम कर रहा था। पहचान छिपाने के लिये उसने मुंडन करा लिया था। सिरगिट्टी पुलिस ने उसे अंबिकापुर से गिरफ्तार कर लिया। उससे 20 हजार रुपये नगद के अलावा मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया। कोर्ट ने उसे रिमांड पर जेल भेज दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here