बिलासपुर। शहर की अवनी श्रीवास्तव को आईआईटी कानपुर से प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की उपाधि प्रदान की गई। अवनी को शास्त्रीय संगीत में रुचि है। उनका कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से मल्टीनेशनल कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस में चयन हुआ है और इस समय वहीं कार्यरत हैं। उनकी बहन सृष्टि एनबीएससी मुंबई में कार्यरत हैं।
अवनी, अतुल रूपाली श्रीवास्तव की पुत्री हैं ,जो सीएसईबी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हैं। वे आर के श्रीवास्तव की नातिन, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, सीसीडीसी के डायरेक्टर अनिल श्रीवास्तव तथा आधारशिला विद्या मंदिर के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव की भतीजी हैं।