बिलासपुर। नया बस स्टैंड से पुलिस ने एक कार की तलाशी लेकर 2 लाख 25 हजार रुपये के प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप के साथ जांजगीर के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो इसे रायपुर की ओर ले जा रहा था। बीते शुक्रवार को भी जांजगीर जिले के तीन लोगों को प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया गया था।
सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली थी एक सफेद रंग की कार में मादक कोडिंग कफ सिरप छिपाकर एक व्यक्ति नया बस स्टैंड से रायपुर की ओर जाने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को कब्जे में लिया। उसमें सवार आरोपी ने अपना नाम अजय राठौर (23 साल) और कोसमंडा थाना चांपा जिला जांजगीर का रहने वाला बताया। कार के भीतर 750 शीशियां प्रतिबंधित कोडिंग कफ सिरप मिली। आरोपी ने बताया कि वह पार्सल से मंगाकर दवाओं की आसपास बिक्री करता है। दवा व कार जब्त कर ली गई। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 22 के तहत कार्रवाई की गई।
कार्रवाई में निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार, सब इंस्पेक्टर सागर पाठक, चकरभाठा थाना प्रभारी मनोज नायक व साइबर सेल की विशेष भूमिका रही।
ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को भी पुलिस ने तीन लोगों को मादक द्रव्यों के साथ गिरफ्तार किया था, जिसमें सरगना जांजगीर चांपा का था। उसने भी बताया था कि वह उत्तराखंड से पार्सल के जरिये नशीली दवा मंगाकर आसपास के इलाकों में बिक्री करता है।