तारबाहर घोड़ादाना स्कूल में कार्यक्रम

शहर के दो स्कूलों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनमें सात हजार से ज्यादा लोगों ने  शहर व अपने आसपास को स्वच्छ रखने की शपथ ली।

निगम प्रशासन ने यह शपथ दिलाई। इस दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों का सम्मान निगम के मेयर किशोर राय व कमिश्नर सौमिल रंजन चौबै ने किया।

शनिवार को हुए तारबाहर घोड़ादाना स्कूल के कार्यक्रम में करीब 35सौ लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर किशोर राय थे। निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। नगर निगम सभापति अशोक विधानी सहित सभी अतिथियों ने शहर के लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इन कार्यक्रमों में स्वच्छता पर बेहतर काम करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया।

तारबाहर स्कूल के कार्यक्रम में मंत्री अमर अग्रवाल भी शामिल हुए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एनयूएलएम की पिंक योजना, महिला समृद्धि योजना आदि की तारीफ की।

इस अवसर उपायुक्त जागृति साहू, दीनदयादल शहरी अजीविका मिशन से वर्षा मिश्रा, नाजनीन अली, हितेश मिश्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रर्ता डा. संदीप शर्मा, नसीम श्रीवास व एनयूएलएम के अधिकारी-कर्मचारी व निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here