बिलासपुर। हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई रोकने की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी ने आज प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार के विरोध में आज प्रदर्शन किया।
देवकीनंदन चौक पर शाम 5 से 7 बजे तक पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार आदिवासियों के संवैधानिक हक व पर्यावरण की चिंता को ताक पर रखकर हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोल ब्लॉक की अनुमति दे रही है।
आप प्रवक्ता ने कहा कि डब्ल्यूआईआई की रिपोर्ट में इस खनन के खिलाफ चेतावनी दी गई है पर भूपेश बघेल सरकार भी रमन सिंह की सरकार की तरह अडानी के चरणों में नतमस्तक है। जुमलेबाजी की इस सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी। आप के प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह, जीएसएस संयोजक लखन सुबोध व अन्य वक्ताओं ने कहा कि हसदेव अरण्य में खदान खुलने से बांगो डेम का कैचमेंट एरिया खत्म हो जाएगा, जलभराव घटेगा, साथ ही हाथी कॉरिडोर होने के कारण मानव के साथ हाथी का संघर्ष बढ़ेगा। सभा को जाकिर अली, संतोष बंजारे, राकेश यादव व सोनिया सोनी ने भी संबोधित किया। सभा में बताया गया कि आगामी दिनों में हसदेव कॉल का आह्वान किया जाएगा, जिसमें सभी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर यह लड़ाई लड़ी जाएगी।