बिलासपुर। चंदन की लकड़ी खपाने के लिए मध्य प्रदेश से आ रहे 3 लोगों को पुलिस ने रतनपुर के पास गिरफ्तार कर लिया है। इनसे 23 किलो चंदन लकड़ी जब किया गया है।

बीते मंगलवार को सूचना मिलने पर एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट के निरीक्षक हरविंदर सिंह की टीम ने पेंड्रा की ओर से आ रहे दो बाइक सवारों को रोका। एक बाइक बिना नंबर की थी जबकि दूसरे में यूपी का रजिस्ट्रेशन था। तलाशी लेने पर उनके पास चंदन की लकड़ी के 10 टुकड़े मिले, जिनका वजन 22 किलो 813 ग्राम है। बाजार में इसकी कीमत करीब 35 हजार रुपये है। पुलिस ने अनूपपुर जिले के तीन आरोपी राजेश पनिका (27 वर्ष), राहुल पाल (27 वर्ष) और ऋषभ जोशी (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। दोनों बाइक व लकड़ी उनसे जब्त की गई है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here