पुलिस चेकिंग के दौरान कार में मिली स्टिक बैट और लाठी

बिलासपुर। हिस्ट्रीशीटर रितेश निखारे उर्फ मैडी को बीती रात वाहनों की चेकिंग के दौरान फिर हिरासत में ले लिया गया।
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस इन दिनों रात में सघन चेकिंग अभियान चला रही है बीती रात राजेंद्र नगर चौक में एसएसपी पारुल माथुर खुद भी पॉइंट के जवानों के साथ मौजूद थी इस दौरान जिला बदर से 15 दिन पहले अवधि समाप्त होने के बाद लौटे रितेश निखारे अपनी कार से गुजर रहा था पुलिस ने डिग्गी की तलाशी ली तो उसमें हॉकी स्टिक बेसबॉल का बैट और लाठी मिली। हथियारों के साथ पाए जाने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और आज सुबह उसे सिविल लाइन थाने से पैदल चलाकर कोर्ट में पेश किया गया। उसे 7 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। मालूम हो की मैडी कुछ कांग्रेस नेताओं का करीबी भी है।
पुलिस ने बीती रात लगभग 50 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इसके अलावा कुछ लोगों को चाकू के साथ भी गिरफ्तार किया गया है जिन पर आर्म्स एक्ट की धारा लगाई गई है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here