देवकीनंदन दीक्षित मुक्तिधाम में दिया गया गार्ड आफ ऑनर
मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के सदस्यों ने जताया शोक
बिलासपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंगा प्रसाद बाजपेयी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पंडित देवकीनंदन दीक्षित मुक्तिधाम सरकंडा में आज पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र चंद्रभूषण बाजपेयी ने दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत राज्य सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बाजपेयी के निधन पर शोक जताया तथा शोकाकुल परिवार के सदस्यों से फोन पर बात भी की। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान विकास नगर 27 खोली से प्रारंभ हुई। तिरंगा में लिपटे बाजपेयी की अंतिम यात्रा में शहर के गणमान्य नागरिक काफी संख्या में शामिल हुए।

अंतिम यात्रा के पहले राज्य सरकार की ओर से जिला प्रशासन के अधिकारियों कलेक्टर तथा एसडीएम ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम यात्रा में हाई कोर्ट तथा जिला न्यायालय के न्यायाधीश, अधिवक्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा नागरिक बड़ी संख्या में शामिल थे।

इनमें अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह,, शैलेश पांडे, महापौर रामशरण यादव, पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, पूर्व सांसद गोविंद राम मिरी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन, एसपी चतुर्वेदी, अभय नारायण राय, विजय पांडे, विजय केशरवानी आदि शामिल थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here