सांसद अरुण साव व विधायक डॉ. बांधी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन ने उसलापुर एवं जयरामनगर स्टेशनों में फुट ओवरब्रिज की सुविधा उपलब्ध करा दी है। इनका उद्घाटन सांसद अरुण साव और विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव रश्मि सिंह, महापौर रामशरण यादव व मस्तूरी के कार्यक्रम में विधायक डॉ. बांधी उपस्थित थे। रेल मंडल के अधिकारियों के अलावा आसपास के जनप्रतिनिधि भी दोनों कार्यक्रमों में उपस्थित थे। साव व डॉ. बांधी ने दोनों सुविधाओं के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेल प्रशासन उसलापुर को बिलासपुर शहर के दूसरे प्रमुख स्टेशन के रूप में विकसित कर रहा है। इसके अंतर्गत सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण, विकास कार्य, स्टेशन बिल्डिंग के सामने सड़क का निर्माण, प्रवेश द्वार का चौड़ीकरण, वरिष्ठ नागरिकों के लिए लिफ्ट, रैंप, कोच इंडिकेशन बोर्ड, प्रतीक्षालयों का नवीनीकरण आदि कार्य कराये जा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंध विकास कश्यप ने किया |