सीयू में शोध एवं अनुसंधान को मिलेगी गति- प्रो. चक्रवाल
बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो आलोक कुमार चक्रवाल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र नई दिल्ली के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी से मुलाकात की। 30 नवंबर को मुलाकात के दौरान दोनों संस्थानों के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र नई दिल्ली के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल का अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से दोनों संस्थानों के शिक्षक एवं शोधार्थी आपस में मिलकर शोध,अनुसंधान एवं नवाचार तथा पेंटेट जैसे विषयों पर कार्य संपादित कर सकेंगे। एमओयू के अंतर्गत संयुक्त रूप से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, कार्यशाला एवं अकादमिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा। डॉ. जोशी ने प्रोफेसर चक्रवाल के नेतृत्व में गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन के लिए किये जा रहे सकारात्मक एवं सक्रिय प्रयासों की सराहना की।