बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर पहुंचे हेलीकॉप्टर में अचानक खराबी आ जाने के कारण उन्हें सड़क मार्ग से रायपुर जाना पड़ा। खराब हेलीकॉप्टर रात भर हेलीपैड पर रही।

मुख्यमंत्री सोमवार को निजी प्रवास पर बिलासपुर आए थे। द जैन इंटरनेशनल स्कूल के हेलिपैड पर वे हेलीकॉप्टर से पहुंचे। करीब एक घंटे बाद उनके सेक्यूरिटी को पायलट की ओर से खबर की गई कि तकनीकी खराबी के कारण वे उड़ान नहीं भर पाएंगे। तब जिला प्रशासन ने उनके कार से वापस लौटने की व्यवस्था की। बघेल सड़क मार्ग से वापस लौटे। हेलीकॉप्टर को आज सुधार के बाद रायपुर ले जाया जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here