बिलासपुर। रायपुर के पत्रकार सुनील नामदेव ने पुलिस और राज्य सरकार के अफसरों पर रिपोर्टिंग करने से रोकने को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर आज जस्टिस पी. सैम कौशी की बेंच में सुनवाई हुई।
याचिकाकर्ता ने अपने अधिवक्ता सुमित सिंह की माध्यम से कोर्ट में बताया है कि रायपुर के कलेक्टर कार्यालय से लेकर जिला अदालत परिसर तक पुलिस के आला अधिकारी उसकी घेराबंदी करते हैं। ऐसा ईडी की ओर से राज्य के अफसरों के खिलाफ की जा रही रिपोर्टिंग के दौरान की जाती है। छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई प्रेस की आजादी पर हमला तथा नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन है।
हाईकोर्ट ने याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए शासन से याचिका की प्रचलनशीलता (मोडालिटी) पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।