बेलतरा तहसील कार्यालय का घेराव किया भाजपा ने
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आज मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के नेतृत्व में बेलतरा तहसील कार्यालय का घेराव किया।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 16 लाख गरीब परिवारों को मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को भेजा। भूपेश बघेल सरकार को इसमें चार आने का अंशदान देना था, लेकिन इतनी कम राशि भी नहीं दी गई। 4 साल में गरीबों का एक भी मकान नहीं बना। सभा में बेलतरा के विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने अंशदान की राशि गरीबों को नहीं दी, जिसके कारण अकेले बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के 16 हजार परिवारों को आज 4 साल से आवास का इंतजार है। अनेक गरीब परिवार बेघर हो गए हैं और सरकार को गरीबों की सुध नहीं है। बेलतरा की सभा से पहले ग्राम जाली से विधायक के नेतृत्व में पदयात्रा कर राज्य सरकार के खिलाफ बोला गया।
इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तिलक साहू, जिला मंत्री अवधेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।