दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने रेप के आरोप में अपने ही महकमे के निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई दुर्ग के जिला विशेष शाखा ( डीएसबी) के प्रभारी राजेंद्र यादव पर की गई है। एक महिला ने दुर्ग आईजी से शिकायत की थी कि जब यादव अमलेश्वर थाने में पदस्थ थे तो उन्होंने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। आईजी ने इसकी जांच के लिए सीएसपी वैभव वैंकर को निर्देश दिया। सीएसपी के निर्देश पर दुर्ग कोतवाली के टीआई एसएन सिंह ने शिकायत की जांच की। इसके बाद उसी अमलेश्वर थाने में जुर्म दर्ज किया गया, जहां से उन्हें शिकायत मिलने के बाद हटा दिया गया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश पर उसे रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।