बिलासपुर। स्थानीय विधायक शैलेष पांडेय को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ड्यूटी सौंपी गई है। कल एक मई श्रमिक दिवस के मौके पर उन्होंने ड्यूटी पर डटे रहने के दौरान ही बासी-बोरे खाया। कर्नाटक की सांभर चटनी को भी इस मौके पर उन्होंने बासी बोरे में शामिल कर लिया।
विधायक पांडेय ने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के खान-पान का संगम किया। उल्लेखनीय है कि पांडेय को एआईसीसी ने पार्टी ऑब्जर्वर के तौर पर कर्नाटक में चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी है।