कोरबा। उधार में दी गई रकम वापस मांगने के लिए आये युवक को कर्जदारों ने घेर लिया और लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बिरदा ग्राम के मुंडा यादव को तेंदुवाही के किसान ओमप्रकाश राजवाड़े ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए उधार में रकम दी थी। बैंक से जब उसका लोन स्वीकृत हो गया तो ओमप्रकाश ने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन वह टालमटोल कर रहा था। उसने फोन भी नहीं उठा रहा था। बीते बुधवार को  ओमप्रकाश बिरदा पहुंचा। यहां दोनों के बीच रकम को लेकर विवाद हो गया। इस बीच मुंडा यादव के कुछ साथी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मिलकर ओमप्रकाश की डंडे और हाथ- पैर से जमकर पिटाई कर दी। ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया तो आरोपी व उसके साथी फरार हो गये।  घटना की सूचना ओमप्रकाश के घर वालों को मिली। उन्होंने गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश को कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।  सिविल लाइन पुलिस ने मेडिकल कालेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र में हुई है, इसलिए वहां एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here