बिलासपुर। कांग्रेस की ओर से दिए गए आंदोलन की नोटिस के बीच रेलवे ने रद्द की गई गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को रि-स्टोर कर परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया ह ।

रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी स्टेशन यार्ड का रिमाडलिंग हेतु एनआई का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को 11 सितम्बर 2023 से 15 अक्टूबर 2023 तक तथा 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को  12 सितम्बर 2023 से 16 अक्टूबर 2023 तक रद्द की गई थी।

अब यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए इन दोनों गाड़ियों को रिस्टोर करते हुये उपरोक्त अवधि में परिवर्तित मार्ग व्हाया प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पाटलीपुत्र-हाजीपुर स्टेशनों के रास्ते चलाया जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here