न्यायिक अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार का निर्देश, अधिवक्ताओं से भी चर्चा की
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने जिला एवं सत्र न्यायालय, जशपुर का वीडियो कान्फेन्स से निरीक्षण किया। उन्होंने जिला न्यायालय जशपुर के अधिवक्ताओं से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं एवं निराकरण के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देश दिया।
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही उन्होंने जिला न्यायालय जशपुर में अधिवक्ताओं व शासकीय अधिवक्ताओं के बैठने के स्थान का अवलोकन किया गया। उक्त स्थान को उन्होंने अधिक व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।
जशपुर के न्यायिक अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने न्यायालय में पुराने लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और उनका नियमानुसार, प्राथमिकता से निराकरण करने का निर्देश दिया।
जस्टिस सिन्हा ने न्यायालय की आधारभूत संरचना का भी वीडियो कान्फेंस से अवलोकन किया। न्यायालय भवन में चल रहे अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने तथा साफ-सफाई का निर्देश भी उन्होंने दिया। साथ ही न्यायालय भवन में रंग-रोगन कार्य कराने कहा। न्यायालय की आधारभूत संरचना पर उन्होंने संतोष जाहिर किया।
उनके न्यायालय कक्षों, न्यायालय भवन में बने किलकारी भवन, प्राथमिक उपचार केन्द्र एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय का भी अवलोकन किया।
निरीक्षण के समय जिला एवं सत्र न्यायालय, जशपुर के न्यायिक अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित रहे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्र ध्वज को...