बिलासपुर। ट्रेन नंबर 13288/13287 राजेन्द्रनगर-दुर्ग-राजेन्द्रनगर, साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार आरा जंक्शन तक कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ से आरा के लिए सीधे रेल सुविधा 20 फरवरी से शुरू हो गई है। दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर, साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन आज से आरा तक विस्तार किया गया है। राजेन्द्रनगर से चलने वाली 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग, साउथ बिहार एक्सप्रेस भी आज आरा से दुर्ग के लिए रवाना की गई है। आरा से छूटने वाली ट्रेन का समय शाम 18.45 बजे निर्धारित किया गया है। दुर्ग से रवाना होने वाली ट्रेन अगले दिन सुबह 8.30 बजे आरा पहुंचेगी। राजेंद्रनगर और आरा के बीच आने वाले स्टेशनों में पटना, दानापुर और बिटहा शामिल हैं।