खनिक दिवस उल्लास से मनाया गया, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रमिकों व कॉलरी को श्रमवीर पुरस्कार
बिलासपुर। एसईसीएल की सफलता किसी एक व्यक्ति या एक दिन की मेहनत का फल नहीं बल्कि हमारे श्रमवीरों के कई वर्षों के अनुभव परिश्रम व समर्पण का प्रतिफल है। हमें इसके नाम, नमक और निशान के प्रति सदैव समर्पित रहते हुए इसकी उन्नति के लिए अनवरत श्रम करते रहना है।
यह बात खनिक दिवस पर आयोजित खनिक श्रमवीर पुरस्कार समारोह में एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने ने कही।
एसईसीएल मुख्यालय में खनिक दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. मिश्र ने समारोह के प्रारंभ में ध्वजारोहण किया तथा उन्होंने व अन्य अतिथियों ने खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई तथा कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत बजाया गया। शहीद श्रमवीरों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। संकल्प का पठन सीएमडी डॉ. मिश्रा ने किया, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने दोहराया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक विक्रय-विपणन सीबी सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया।
विशिष्ट अतिथियों में वित्त निदेशक जी. श्रीवासन, निदेशक तकनीकी संचालन एसएन कापरी, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, निदेशक तकनीकी योजना-परियोजना एन. फ्रैंकलिन जयकुमार तथा निदेशक कार्मिक बिरंची दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि दो वर्षों में डॉ. मिश्रा की अगुवाई में कंपनी ने ऐतिहासिक उत्पादन के साथ सभी पैरामीटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कोयला श्रमिक दिन-रात मेहनत करके राष्ट्र की ऊर्जा शक्ति बढ़ाने एवं राष्ट्र को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। उन्होंने अपने प्रेरणास्पद शब्दों से उत्कृष्टता पुरस्कार पाने वाले कर्मियों को बधाई दी।
कार्यक्रम में पूर्व निदेशक तकनीकी एन.के. सिंह, सी.एल. श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव, एसईसीएल संचालन समिति के हरिद्वार सिंह (एटक), बीएम मनोहर (सीटू), एके पांडेय (सीएमओएआई) विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
एसईसीएल सुरक्षा समिति के आनंद मिश्रा (एचएमएस), बी. धर्माराव (एटक), संजय सिंह (बीएमएस), कमलेश शर्मा (एसईकेएमसी), इन्द्रदेव चौहान (सीटू), जीएम प्रसाद (सीएमओएआई), सिस्टा अध्यक्ष एआर सिदार, सिस्टा महासचिव आर.पी. खाण्डे, कौंसिल अध्यक्ष ओपी नवरंग, कौंसिल महासचिव ए विश्वास, अध्यक्ष ओबीसी एसोसिएशन अनिरुद्ध कुमार चन्द्रा, श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्ष पूनम मिश्रा उपाध्यक्ष राजी श्रीनिवासन, संगीता कापरी, सुजाता खमारी, अनीता फ्रेंकलिन एवं अन्य सदस्य, क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, श्रम संघों के प्रतिनिधि तथा अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथियों ने श्रमवीर पुरस्कार प्रदान किए।
सीएसआर अवार्ड-प्रथम-गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-बैकुण्ठपुर क्षेत्र, तृतीय-रायगढ़ क्षेत्र रहा। इण्डस्ट्रियल रिलेशन्स अवार्ड-प्रथम-औद्योगिक संबंध विभाग मुख्यालय बिलासपुर, द्वितीय-कुसमुण्डा क्षेत्र, तृतीय-गेवरा क्षेत्र रहा। क्वालिटी आफ लाईफ अवार्ड-प्रथम बैकुण्ठपुर क्षेत्र, द्वितीय-गेवरा क्षेत्र, तृतीय-चिरमिरी क्षेत्र रहा। इन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड-प्रथम-गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-बिश्रामपुर क्षेत्र, तृतीय-जोहिला क्षेत्र रहा। प्रोजेक्ट डेव्हलपमेंट माईलस्टोन एचीवमेन्ट अवार्ड-प्रथम-गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-कुसमुण्डा, तृतीय-सोहागपुर क्षेत्र, चतुर्थ-रायगढ़ क्षेत्र, पंचम-बिश्रामपुर एवं दीपका क्षेत्र रहा। सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड-प्रथम-सोहागपुर क्षेत्र, द्वितीय-जोहिला क्षेत्र, तृतीय-रायगढ़ क्षेत्र रहा। एचआरडी अवार्ड-प्रथम-हसदेव क्षेत्र, द्वितीय-कुसमुण्डा क्षेत्र, तृतीय-बैकुण्ठपुर क्षेत्र रहा। पब्लिक रिलेशन्स अवार्ड-प्रथम-रायगढ़ क्षेत्र, द्वितीय-दीपका क्षेत्र, तृतीय-कुसमुण्डा क्षेत्र रहा। राजभाषा अवार्ड-प्रथम-कोरबा क्षेत्र, द्वितीय-जोहिला क्षेत्र, तृतीय-रायगढ़ क्षेत्र रहा।
समन्वय पुरस्कार-श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर, महिला मंडल में प्रथम-सुहानी महिला समिति भटगांव, द्वितीय-अलंकृता महिला समिति जमुना कोतमा, तृतीय-सुरभि महिला समिति सोहागपुर रहा। इसके साथ ही तकनीकी/गैर-तकनीकी नवाचार के लिए भी 5 पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर निदेशक मण्डल द्वारा सर्वोत्कृष्ट खनिक सम्मान से एसईसीएल के प्रथम पुरुष डा. प्रेम सागर मिश्रा को शाल, श्रीफल, पुष्प प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व निदेशक तकनीकी एन.के. सिंह, सी.एल. श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि अपने स्थापना काल से ही कीर्तिमानों के शिखर पर विराजमान एसईसीएल जैसे प्रतिष्ठापूर्ण संगठन से जुड़ना अपने आप में एक सम्मान व अभिमान का विषय है।
एसईसीएल संचालन समिति के हरिद्वार सिंह (एटक), बीएम मनोहर (सीटू), एके पांडेय (सीएमओएआई) एवं सुरक्षा समिति के आनंद मिश्रा (एचएमएस), संजय सिंह (बीएमएस), कमलेश शर्मा (एसईकेएमसी) ने एसईसीएल प्रबंधन द्वारा श्रमिक कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
रवीन्द्र भवन के कार्यक्रम से पूर्व एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया। इसके बाद अंबेडकर प्रतिमा व खनिक प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों एवं श्रम संघ प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व वरुण शर्मा, प्रबंधक (कार्मिक) एवं सी. अनुराधा उप-प्रबंधक (ओएंडएम) ने निभाया। कार्यक्रम के अंत में मंचस्थ अतिथियों ने विभिन्न कैटेगरी के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (कार्मिक/अधिकारी स्थापना) सुजाता रानी ने दिया।