लोकसभा चुनावों के बीच शेयर बाजार में गुरुवार को शानदार तेजी देखी गई। निफ्टी आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंट्रा डे के दौरान निफ्टी ने 22,806.20 को छू लिया था। कुछ देर बाद निफ्टी 228.45 अंक चढ़कर 22,826.25 पहुंच गया।
बीते तीन शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली। धीमी शुरुआत के बाद आज अचानक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के Sensex और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty में तेजी आई। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 74,221 के स्तर पर बंद हुआ था और गुरुवार को ये 74,253 पर खुला। अचानक से ये इंडेक्स उछाल भरने लगा और दोपहर 11.30 बजे पर ये 444.23 अंक उछलकर 74,665.29 के स्तर पर कारोबार करने लगा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty बढ़त के साथ 22614 के स्तर पर खुला था और कुछ ही देर में ये रफ्तार भरते हुए 22800 लेवल को पार कर गया। बुधवार को निफ्टी 22,597.80 के लेवल पर बंद हुआ था। सेंसेक्‍स आज दिन के कारोबार के दौरान 74,991.08 पर पहुंच गया। बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 27 शेयरों में तेजी आई है। एक्सिस बैंक ने करीब 4 फीसदी की उछाल दर्ज की।
निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा 5 फीसदी की तेजी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में है। उसके बाद एक्सिस बैंक और एलएंडटी के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी आई। मिडकैप सेगमेंट में फिर रेलवे स्टॉक्स रहे। आरवीएनएलके शेयर में 8 फीसदी की तेजी देखी गई। इसके साथ ही आईआरएफसी के शेयर में 7 फीसदी की तेजी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here