बलरामपुर में आक्रोश, व्यापारियों ने नगर बंद व चक्काजाम किया
बलरामपुर (सरगुजा)। हाईवे 343 के करीब बजरंग दल के नेता सुजीत सोनी व एक युवती की लाशनेशनल मिली है। दोनों के शरीर में चोट के निशान हैं और शव को जलाने की कोशिश की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते उनकी हत्या की गई है। घटना के बाद बलरामपुर में आक्रोश फैल गया। व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी और चक्काजाम कर विरोध जताया। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोमवार की सुबह बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत सोनी (25 वर्ष) और युवती किरण काशी उर्फ किरण नगेशिया (22 वर्ष) की लाश एनएच 343 के पास जंगल में देखी गई। दोनों के गले व हाथ में चोट के निशान हैं और शवों को जलाने की कोशिश भी की गई है। घटनास्थल के पास ही युवक का मोबाइल फोन व स्कूटी मिली है। बताया जाता रहा है कि किरण शादीशुदा युवती है लेकिन उसके पति ने उसे छोड़ दिया था। वह अपने पिता के पास रहकर कॉलेज में पढ़ती थी। वहीं सुजीत सोनी शहर के एक व्यवसायी परिवार से है। परिजनों का कहना है कि रविवार की शाम को सुजीत घर से निकला था। रात में उसके नहीं लौटने पर मोबाइल पर कॉल किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बताया जा रहा है कि रविवार को युवक ने अपने वाट्सएप पर स्टेटस लगाया था, जिसमें लिखा था कि ऊपर वाले का हाथ सर पर हो तो नीचे वालों से क्या डरना।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तत्वाधान में हो रहे चीफ मिनिस्टर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है जिसमें...