लड़की, उसके रिश्तेदार और कई आवाजों में अलग-अलग सिम से बात करके फंसाता रहा
बिलासपुर। सरकंडा और साइबर सेल पुलिस ने एक मिमिक्री आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया है जिसने तरह-तरह की आवाज में फोन कर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को शादी का झांसा दिया और एक करोड़ 39 लाख 55 हजार रुपये की ठगी कर ली। लड़की, उसके भाई, इनकम टैक्स जज, आरबीआई अधिकारी आदि की आवाज में वह अलग-अलग सिम से बात करता रहा और शादी का इच्छुक सॉफ्टवेयर इंजीनियर उसके बताए गए खातों में रकम डालता रहा। आरोपी को पुलिस मध्यप्रदेश के मैहर से गिरफ्तार कर लाई है। उसके करीब 40 बैंक खातों को सीज कराया गया है। फोन व सिम जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आज प्रेस को पूरे मामले की जानकारी दी। सरकंडा के नितिन जैन पुणे की एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वहां उसका परिचय जैन कॉलोनी में आरोपी रोहित जैन (33 वर्ष) से हुआ, जो अपने भाई से मिलने के लिए वहां पहुंचा था। परिचय बढ़ने के बाद आरोपी को पता चला कि नितिन अपने लिए विवाह योग्य लड़की की तलाश में है। उसने नितिन को लड़कियों की जानकारी देने की बात कही। उसने इंटरनेट से कुछ सुंदर लड़कियों की तस्वीर निकाल ली और बताया कि ये सब शादी करना चाहती हैं। फोटो देखने के बाद उन में से एक का काल्पनिक लड़की एकता जैन को नितिन ने पसंद किया। बाद में रोहित खुद लड़की की आवाज निकालकर एकता जैन के नाम से नितिन को फोन करने लगा। काल्पनिक एकता शादी करने के लिए तैयार हो गई तो नितिन उसके प्रभाव में आ गया। एकता की आवाज में आरोपी रोहित लगातार नितिन से बात करने लगा। सबसे पहले उसने एकता के बीमार होने का हवाला देते हुए 30 लाख रुपये अपने एकाउंट में जमा करा लिए। फिर दूसरे सिम से उसने एकता के ममेरे भाई अंशुल के नाम से फोन किया। आरोपी ने कहा कि बहन एकता की शादी करने के लिए उसका परिवार सहमत हो गया है। अंशुल के नाम से फिर उसने नितिन से 30 लाख रुपये मांगे। इस बार प्रॉपर्टी टैक्स पटाने, पारिवारिक संपत्ति विवाद होने का हवाला दिया। इसके बाद आरोपी ने हैदराबाद के इनकम टैक्स विभाग के जज सुब्रमण्यम के काल्पनिक नाम से आरोपी को फोन किया। उसने कहानी बनाई कि हैदराबाद में एकता को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसे छुड़ाने के लिए 20 लाख रुपये लगेंगे। नितिन ने फिर 20 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा कर दिए। इसके बाद आरोपी ने चैन्नई के काल्पनिक प्रॉपर्टी टैक्स अधिकारी रामकृष्णन बनकर फोन किया। उसने बताया कि एकता जैन की प्रॉपर्टी का टैक्स जमा नहीं हुआ है, इसलिये उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। बात करते समय हिंदी के अलावा तमिल और अंग्रेजी में आरोपी ने आवाज निकाली। उसने प्रार्थी से करीब 15 लाख रुपये जमा करा लिए। इसके बाद आरबीआई अधिकारी विनीत के नाम पर आरोपी ने फोन किया। उसने प्रार्थी को डराया कि इंस्टेंट लोन की रकम अदायगी नहीं कर पाने के कारण तुम्हारे घर पुलिस और ईडी की रेड पड़ने वाली है। आरोपी इतना शातिर था कि वह खुद ही नितिन के घर गया, बाहर से दरवाजा खटखटाया और उसके घर की फोटो खींचकर उसे मोबाइल पर भेज दी। भयभीत नितिन ने फिर 20 लाख रुपये जमा कर दिए। बार-बार बड़ी रकम की मांग के बाद प्रार्थी नितिन को ठगी का एहसास हुआ और उसने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस की विशेष टीम बनाई गई और साइबर सेल के माध्यम से आरोपी रोहित जैन के ठिकाने का पता लगा लिया गया। उसे मैहर के कटरा बाजार स्थित घर से हिरासत में लिया गया और बिलासपुर लाया गया।
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह स्कूल के समय से मिमिक्री करता रहा है। वह महिला पुरुष, साउथ इंडियन व बॉलीवुड कलाकारों की हू-ब-हू आवाज निकालने में माहिर है। स्वयं ही उसने एकता जैन, युवती के मामा का लड़का अंशुल जैन, जज सुब्रमण्यम स्वामी और दूसरे नामों से फोन किया। प्रत्येक किरदार के लिए उसने अलग-अलग सिम का इस्तेमाल किया। पूछताछ से पता चला कि वह ऑनलाइन बैटिंग एप डी-247, तीन पत्ती, रमी व क्रिकेट सट्टा में भी दांव लगाता था। उसके पास से 11 सिम कार्ड, 2 की पैड फोन और 2 एंड्रायड फोन जब्त किए गए हैं। उसके पास से मिले 35 से 40 बैंक खातों को फ्रीज करा दिया गया है। आरोपी को आईटी एक्ट 66 डी और आईपीसी की धारा 420, 386 तथा 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
बिलासपुर । राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय, सेंदरी में स्थापित स्पर्श क्लिीनिक की ओर से विकासखण्ड मरवाही, पेंड्रा, गौरेला, जिला बिलासपुर अंतर्गत कार्यरत ग्रामीण स्वास्थ्य...