रायपुर। उग्रवाद प्रभावित गरियाबंद जिले के कांग्रेस विधायक जनकराम ध्रुव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा के बारे में चिंता जताई है और उनसे ‘वाई+’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है। बिंद्रानवागढ़ (एसटी) विधायक ध्रुव ने कहा कि उनका घर उस स्थान से छह किलोमीटर दूर ही स्थित है, जहां पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान एक सुरक्षाकर्मी की आईईडी विस्फोट में मौत हो गई थी, इसलिए एक निर्वाचित प्रतिनिधि के तौर पर उन्हें कमजोर सुरक्षा के साथ घूमना असुरक्षित लगता है।
ध्रुव को ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है और उन्होंने बेहतर सुरक्षा वाली ‘वाई+’ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है। ध्रुव ने कहा, ‘ हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में एक बड़े नक्सली विस्फोट में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी। घटनास्थल मेरे घर से सिर्फ पांच किलोमीटर दूर है और मैं नहीं चाहता कि इस तरह के संवेदनशील क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटे। पूर्व विधायक के कार्यकाल में भी ऐसी ही घटना हुई थी। मैंने इस मुद्दे को कई बार पत्रों और विधानसभा में भी उठाया है ताकि मुझे बेहतर सुरक्षा मुहैया कराई जा सके। मुझे यात्राओं के लिए अंदरूनी इलाकों में जाना पड़ता है। अगर मुझे कुछ हुआ तो इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।’ उन्होंने कहा कि बस्तर में विधायकों को ‘वाई+’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है और उन्हें भी यह सुरक्षा दी जानी चाहिए। डर से उनकी रातों की नींद उड़ गई है। ध्रुव ने कहा कि रात के समय अक्सर बिजली गुल होने की भी समस्या है।
ध्रुव ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री शाह, राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा और डीजीपी को पत्र लिखा है। शाह को लिखे पत्र में ध्रुव ने लिखा है कि वे कांग्रेस पार्टी की आदिवासी शाखा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और बिंद्रानवागढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इसलिए उन्हें ‘वाई+’ श्रेणी की सुरक्षा दी जानी चाहिए ताकि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षित रूप से आ-जा सकें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here