डॉ. शुक्ला ने पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक लेकर की अपराधों की समीक्षा
बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने 18 जुलाई को बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। पुलिस महानिरीक्षक ने सामुदायिक पुलिसिंग और आधारभूत पुलिसिंग को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में रेंज के जिलों में लंबित अपराध, कानून-व्यवस्था, सड़क दुर्घटनाओं और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। गंभीर अपराधों और महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित मामलों में त्वरित और विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिले में प्रभावी गश्त-पेट्रोलिंग और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखते हुए त्वरित वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पिछले छह महीनों में की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए आगामी छह महीनों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी गश्त-पेट्रोलिंग और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का विस्तृत विश्लेषण और संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नवाचार और आधारभूत पुलिसिंग को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में रेंज के पुलिस अधीक्षक, मुंगेली के गिरिजा शंकर जायसवाल, जांजगीर-चांपा के विवेक शुक्ला, रायगढ़ के दिव्यांग पटेल, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की भावना गुप्ता, सक्ती की अंकिता शर्मा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुष्कर शर्मा, कोरबा के यू.बी.एस. चौहान, बिलासपुर की अर्चना झा, और रेंज कार्यालय की मधुलिका सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।