दो दिन पहले भी मारपीट हुई थी, पुलिस ने समझा कर थाने से वापस भेजा था

बिलासपुर पेंड्रा थाना क्षेत्र में कल रात हुई एक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। गिरारी गांव के जमील खान ने अपनी पत्नी जुबैदा खान की धारदार हथियार से हत्या कर दी और जंगल में भाग गया। हालांकि, कुछ घंटे बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सूचना मिलते ही पेंड्रा थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन बोरकर ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। जीपीएम पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता ने तत्काल थाने और साइबर सेल की टीम को आरोपी जमील खान की तलाश में लगा दिया।

पुलिस टीम ने सबसे पहले घटना स्थल को सील कर आरोपी की तलाश शुरू की। नवागांव के जंगल में आरोपी के छिपे होने की जानकारी मिलने पर रात को ही घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। जांच में पता चला कि जमील और उसकी पत्नी जुबैदा पिछले 15 वर्षों से साथ रह रहे थे। पिछले एक साल से जुबैदा का प्रेम संबंध गांव के ही एक पड़ोसी से हो गया थाजिससे उनके बीच अक्सर विवाद होता था। घटना के दो दिन पहले कथित तौर पर जमील ने अपने घर के पास अपनी पत्नी जुबैदा को उसके प्रेमी अशोक सेन के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। इसके बाद जमील ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर जुबैदा और अशोक सेन की जमकर पिटाई की थी। इसके बाद डायल 112 की टीम सभी को थाने लेकर आई थी। वापस जाने के बाद जुबैदा अपने प्रेमी के घर चली गई थीजिससे गुस्से में आकर जमील ने अपनी पत्नी की प्रेमी के घर में पीछे से घुसकर हत्या कर दी और जंगल की ओर भाग गया। पूछताछ में बताया कि वह अशोक सेन की भी हत्या करना चाहता था लेकिन वह चीख-पुकार सुनकर भाग गया था। 

पुलिस ने घटनास्थल की फोरेंसिक जांच बिलासपुर से करवाई और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से साक्ष्य संकलन किया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हुआ धारदार हथियार भी जब्त कर लिया गया है। जमील खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नवीन बोरकरसाइबर सेल उप निरीक्षक सुरेश ध्रुवएएसआई मनोज हनोतियाप्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठीआरक्षक सुरेंद्र विश्वकर्माराजेश शर्मा और महेंद्र परस्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here