युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद के बयान की भाजपा के स्थानीय नेताओं में तीव्र प्रतिक्रिया हुई है। एल्डरमेन मनीष अग्रवाल का कहना है कि जब राष्ट्रीय नेता इस तरह का बयान दे तो स्थानीय नेता गुंडा ही हो सकता है।

रविवार को कांग्रेस के चुनावी कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद ने कांग्रेस पर हुए लाठीचार्ज को लेकर विवादित बयान दिया था। इस बयान की नगर निगम के एल्डरमेन मनीष अग्रवाल, दुर्गा सोनी, रौशन सिंह आदि नेताओं ने कड़ी निंदा की है।

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि लोग इमरजेंसी को नहीं भूल पाते, जबरन नसबंदी को नहीं भूल पाते, लोग उस दर्द को नहीं भूल पाते जो कांग्रेस ने जनता को दिया है। इन्होने हमेशा इसी तरह की भाषा का प्रयोग कर मतदाताओं को डरा- धमकाकर सत्ता हासिल करना चाहा है।

रविवार को केशवचंद्र ने चेतावनी देते हुए कहा था कि उनकी सरकार आएगी तो वे कांग्रेस भवन में लाठीचार्ज कराने वालों को चौराहों पर मुर्गा बनाकर पीटेंगे। एल्डरमेन ने कहा ये खुले मंच से बोले गए शब्द हैं। अटल श्रीवास्तव ने शहर के चौक चौराहों पर जैसी होर्डिंग लगाई है उस पर कांग्रेस को विचार करना चाहिए। ऐसे नेताओं के नेतृत्व में वे चुनाव लड़ना चाहते हैं, जो संस्कार की परिभाषा नहीं जानते हैं। जिसे कांग्रेस ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है, उस पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा बेरोजगारी सम्मेलन आयोजित करने से पहले यह सोचना था कि सम्मेलन में बेरोजगारों को बुलाना है। ऐसे व्यक्तियों को सम्मेलन में इकठ्ठा करके आप क्या साबित करना चाहते हैं। चौराहे पर मारने की बात करने वाले ये साबित करते हैं कि उन्हें कानून पर न तो पहले भरोसा था और न ही अब है। यह अच्छी बात नहीं है। ऐसा नेता जो शहर के शांत वातावरण से परिचित नहीं है, वह यहां आकर मारपीट की बात करता है। क्या शहर की सत्ता ऐसे लोगों के हाथ में देना उचित होगा। ऐसा कभी नहीं हो सकता।

भाजपा नेताओं ने कहा कि शहर की जनता ने हमेशा शांतिप्रिय नेता चुना है। शहर में कभी असामाजिक तत्वों को सिर उठाने ही नहीं दिया गया। यह मंत्री अमर अग्रवाल की उपलब्धि है।  राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद्र और उनका साथ देने वाले सुन लें कि  भारतीय जनता पार्टी की सरकार की विचारधारा में सहिष्णुता है, प्रेम है लेकिन कमजोरी नहीं है। शहर की जनता यह प्रेम और सहिष्णुता मंत्री अमर अग्रवाल में देखती है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here