कवर्धा: छत्तीसगढ़ के डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव का भांजा तुषार साहू (21) रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान लापता हो गया। रविवार को तुषार अपने छह दोस्तों के साथ बोड़ला विकासखंड स्थित इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर सैर करने गया था।
तुषार अपने दोस्तों के साथ वॉटरफॉल में नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में समा गया और डूबता चला गया। उसके दोस्तों ने तुरंत उसे खोजने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया, “तुषार साहू अपने दोस्तों के साथ जलप्रपात में नहा रहा था। अचानक से वह गहरे पानी में समा गया और डूबता चला गया। फिलहाल मौके पर बोडला थाना पुलिस की टीम मौजूद है और उसकी तलाश की जा रही है।”
पुलिस टीम और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक उसकी तलाश करती रही, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही थीं। पुलिस स्थानीय लोगों और तुषार के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।
रानीदहरा जलप्रपात एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। इस जलप्रपात में हादसे की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।