कोरबा। जिले के तारा घाटी के पास मोरगा चौकी क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें यात्रियों से भरी बस और एक ट्रेलर वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर के चलते दोनों वाहन 20 फीट गहरी खाई में गिर गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक युवती बस में फंसी हुई है, जिसका रेस्क्यू जारी है।

सूचना मिलते ही मोरगा चौकी के प्रभारी नवीन पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटना के समय बस में लगभग 35 यात्री सवार थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here