बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के चिस्दा गांव में एक 14 साल की नाबालिग लड़की ने प्रेमी की मौत से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की पहले भी दो बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन इस बार परिजन उसे नहीं बचा सके। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रायपुर भाग गई थी: लड़की का अपने नाबालिग प्रेमी के साथ प्रेम संबंध था। 13 जुलाई को वह अपने प्रेमी और सहेली के साथ रायपुर भाग गई थी, जहां ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने पचपेड़ी पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद परिजन उन्हें वापस घर ले आए। अगले दिन 14 जुलाई को लड़की के प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे लड़की बुरी तरह टूट गई थी।
इसी खबर से जुड़ी खबर, यहां क्लिक करके पढ़़ें- घर से भागते पकड़ा गया नाबालिग जोड़ा, लड़के ने जान दे दी तो लड़की ने भी कोशिश की
दो बार की विफल कोशिश: प्रेमी की मौत के बाद लड़की ने दो बार खुदकुशी करने की कोशिश की थी। पहले उसने जहर खाया था, लेकिन परिजनों ने समय पर अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जान बचा ली। इसके बाद, परिजन उसे मामा के घर भेजने पर मजबूर हुए, लेकिन वहां भी लड़की ने कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। डर के मारे मामा ने उसे वापस उसके घर भेज दिया था।
फिर लगा ली फांसी: रविवार रात लड़की अचानक घर से बाहर निकल गई और घर के पास एक पेड़ पर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई, तो उनकी दुनिया उजड़ चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
इस दर्दनाक घटना ने नाबालिगों के बीच मानसिक स्वास्थ्य और परिजनों की सतर्कता की अहमियत पर सवाल खड़ा कर दिया है।