बिलासपुर,। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं। उन्होंने पार्टी संगठन में बदलाव को आवश्यक बताया, ताकि आगामी चुनावों में कांग्रेस को मजबूती से खड़ा किया जा सके।
बिलासपुर दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, “मैंने यह प्रस्ताव पहले ही ठुकरा दिया है। अब मुझे प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनना है।” उन्होंने संगठन में संभावित बदलाव के संकेत देते हुए कहा कि पार्टी के भीतर मौजूद मतभेदों को दूर करने के लिए संगठन में सुधार की जरूरत है, जिससे आगामी चुनावों में कांग्रेस को एकजुट होकर मुकाबला करने का मौका मिल सके।
डॉ. महंत ने कहा, “विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हार का मुख्य कारण पार्टी के नेताओं के बीच एकता की कमी रही है। हम एकजुट होकर नहीं लड़े, इसलिए हारे। लेकिन अब हम सबक लेकर एकजुट होकर, एक मन से लड़ेंगे और अगली बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।”
राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) में कथित भ्रष्टाचार पर बात करते हुए डॉ. महंत ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर पर CBI की दबिश का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि उनके घर से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। हमारे नेता साफ-सुथरे हैं, जो गंदे हैं, उन पर कार्रवाई होगी।”