बिलासपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, विशाखापटनम-अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस और इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में नई सुविधाओं की घोषणा की है। इन दोनों ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर यात्रा को अधिक आरामदायक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
विशाखापटनम-अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस में एक एसी-3 इकॉनमी कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस में 20 से 31 अगस्त तक और गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस में 24 अगस्त से 04 सितंबर तक उपलब्ध होगी।
दूसरी ओर, इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में भी अस्थायी रूप से एक एसी-3 कोच और एक स्लीपर कोच की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 20 अगस्त 2024 से और गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 22 अगस्त 2024 से शुरू होगी।