बालोद। जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजारी चौकी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पोस्टमैन ने अपने ही गहरे दोस्त और सरपंच विक्रम सिन्हा की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध है, और पुलिस जांच में जुट गई है।
घटना की रात: शराब और मौत
रविवार रात कोृ पोस्टमैन रामजी प्रजापति के घर ग्राम खेरथा के सरपंच विक्रम सिन्हा पहुंचे। दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और खाना खाया। देर रात करीब 2-3 बजे, रामजी की पत्नी चीखते हुए बाहर निकली, जिससे गांव वालों का ध्यान इस ओर गया। गांव वालों ने जल्दी से रामजी को उसके घर में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी।
खूनी बेडरूम: हत्या की निर्ममता
पुलिस के पहुंचने पर दरवाजा खोलते ही एक भयावह दृश्य सामने आया। सरपंच विक्रम सिन्हा का शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा था, और उसके पास ही रामजी प्रजापति सोते हुए मिला। पुलिस ने बताया कि विक्रम सिन्हा के शरीर पर धारदार हथियार से 22 वार किए गए थे और गला काट दिया गया था। घटनास्थल पर खून ही खून बिखरा हुआ था। रामजी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, लेकिन हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
आरोपी पोस्टमैन हिरासत में
संजारी चौकी प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी रामजी प्रजापति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक हत्या के पीछे के कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। घटना ने बालोद जिले के निवासियों को झकझोर कर रख दिया है। एक तरफ दोस्ती की गहरी डोर और दूसरी तरफ क्रूर हत्या, इस विरोधाभास पीछे की सच्चाई जांच से सामने आ सकेगी।