मुंगेली। जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव में जमीन के विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। यहां एक ही परिवार के सदस्यों ने आपसी रंजिश के चलते अपने ही दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात में पांच अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

तोरण पाटले के सात बेटों में जमीन के बंटवारे को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। यह विवाद 25 अगस्त को हिंसक रूप में सामने आया, जब भाई दो गुटों में बंट गए। एक गुट में तोरण पाटले अपने बेटे केजू, माखन, और रामबली के साथ था, जबकि दूसरे गुट में भागबली, वकील, और कौशल शामिल थे। घटना के दिन, जब भागबली, वकील, कौशल और वकील की पत्नी संतोषी खेत से लौट रहे थे, तभी केजू, माखन, रामबली और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने, जो पहले से लाठी-डंडों के साथ घात लगाए बैठे थे, अचानक उन पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने न केवल लाठियों से हमला किया, बल्कि केजू ने अपने ट्रैक्टर से भागबली और वकील को कुचलकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। भागबली की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल वकील ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। इस हमले में कौशल और संतोषी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलने पर एसपी गिरजाशंकर जायसवाल ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस ने घटना स्थल से केजू, चित्रलेखा, रजनी, मीनाक्षी और माखन के बेटे को हिरासत में लिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, और पुलिस ने एहतियात के तौर पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।

फास्टरपुर पुलिस ने इस मामले में हत्या, हत्या के प्रयास, और घातक हथियार के साथ बलवा करने जैसे गंभीर अपराधों के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here