बिलासपुर। अवैध खनिज उत्खनन के खिलाफ खनिज और पुलिस विभाग ने संयुक्त दबिश डालते हुए बड़ी कार्रवाई की है। 4-5 सितंबर की रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक खनि अमला ने लोधीपारा, कोनी, सेंदरी, कछार, लोफंदी, मंगला, धुरीपारा, लोखंडी, निरतू, घुटकू, लावर, मस्तूरी, और सिरगिट्टी-चकरभाठा क्षेत्रों में रेत खदानों और खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की।

मस्तूरी में 4 हाईवा जब्त

मस्तूरी क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे 4 हाईवा को जब्त कर खनिज जांच चौकी लावर (मस्तूरी) में अभिरक्षा में रखा गया है।

सिरगिट्टी-चकरभाठा में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई

सिरगिट्टी-चकरभाठा-तेलसरा क्षेत्र में शासकीय भूमि से अवैध रूप से मिट्टी और मुरूम का उत्खनन और परिवहन करते हुए 4 जेसीबी और 3 हाईवा जब्त किए गए। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर और चकरभाठा पुलिस की मदद ली गई, और वाहनों को चकरभाठा पुलिस थाने में अभिरक्षा में रखा गया।

11 वाहनों पर कार्रवाई

रात भर चली इस कार्रवाई में कुल 7 हाईवा और 4 जेसीबी जब्त किए गए। खनिज नियमों के तहत इन सभी वाहनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पिछले एक सप्ताह में खनि अमला द्वारा 12 हाईवा, 1 ट्रैक्टर, और 4 जेसीबी समेत कुल 17 वाहनों पर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की गई है।

कानूनी कार्रवाई जारी

बिना वैध अभिवहन पास और अनुमति के खनिज उत्खनन और परिवहन करने के कारण सभी वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 और खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम की धारा 21 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। खनिज विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here