छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और सूरजपुर जिला अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत क्वालिटी सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर (NHSRC) द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में दोनों अस्पतालों को स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए यह मान्यता प्राप्त हुई है। इसके साथ ही, अस्पतालों को लक्ष्य और मुस्कान योजनाओं के तहत भी क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।

बिलासपुर और सूरजपुर अस्पताल का मूल्यांकन

बिलासपुर जिला अस्पताल में 5 अगस्त से 7 अगस्त तक एनएचएसआरसी की टीम ने आठ प्रमुख विभागों जैसे दुर्घटना एवं आपातकाल (Emergency), ब्लड बैंक, आईपीडी (In-patient Department), लैबोरेट्री, ओपीडी (Out-patient Department), मैटरनिटी वार्ड, फार्मेसी, और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन का आंकलन किया था। इस मूल्यांकन में अस्पताल का कुल स्कोर 84.45% रहा, जिसके आधार पर एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इसी प्रकार, सूरजपुर जिला अस्पताल का मूल्यांकन 22 जुलाई को किया गया, जिसमें 91.87% का ओवरऑल स्कोर रहा।

लक्ष्य और मुस्कान योजना में मिली सफलता

लक्ष्य योजना के तहत अस्पतालों के मैटरनिटी ओटी (Operation Theatre) और लेबर रूम (Labor Room) का मूल्यांकन किया गया, जबकि मुस्कान योजना के अंतर्गत पीडियाट्रिक ओपीडी (Pediatric OPD), एसएनसीयू (Sick Newborn Care Unit), पेडियाट्रिक वार्ड (Pediatric Ward), और एनआरसी (Nutrition Rehabilitation Center) का निरीक्षण हुआ। दोनों योजनाओं के अंतर्गत भी बिलासपुर और सूरजपुर जिला अस्पतालों को क्वालिटी सर्टिफिकेट मिला है।

डिप्टी सीएम साव ने दी बधाई

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बिलासपुर जिला चिकित्सालय को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र (NQAS), प्रसूति सुविधाओं के लिए लक्ष्य (LaQshya) प्रमाण पत्र तथा नवजात एवं बाल रोग देखभाल के लिए मुस्कान (MusQan) प्रमाण पत्र जारी किए जाने पर अस्पताल प्रबंधन और पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है। बिलासपुर जिला चिकित्सालय में पिछले  सात-आठ महीनों में इलाज की व्यवस्थाएं बेहतर हुई हैं। मरीजों को वहां गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही अच्छी प्रसूति सुविधाएं तथा नवजात व बाल रोगों का बेहतर उपचार मिल रहा है, इसे भारत सरकार द्वारा जारी ये गुणवत्ता प्रमाण पत्र रेखांकित कर रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस उपलब्धि पर दोनों अस्पतालों को बधाई दी और अस्पताल प्रबंधन व जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन और में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here