छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग (तलवारबाजी) एसोसिएशन ने रौशन सिंह को बिलासपुर जिला फेंसिंग एसोसिएशन का जिला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। इसकी घोषणा प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव वशीर अहमद खान ने नियुक्ति पत्र देते हुए की है। रोशन सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारिणी में हैं और युवाओं में लोकप्रिय है। उनकी नियुक्ति पर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष रामदेव कुमावत एवं रामपुरी गोस्वामी सहित अनेक शुभचिंतकों ने बधाई दी।