बिलासपुर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने मस्तूरी विधानसभा में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। एनटीपीसी सीपत के सीएसआर फंड से 7 पंचायतों में 35 लाख रुपये की हाईमास्क लाइट्स और मनरेगा के माध्यम से विभिन्न पंचायतों में 1.67 करोड़ रुपये की रिटर्निंग वॉल और मुक्तिधाम कार्यों का शिलान्यास किया गया।

पंचायत भवन और नाली निर्माण के बड़े प्रोजेक्ट्स

तोखन साहू ने मनरेगा के तहत ग्राम हिण्डाडीह, ठरकपुर और नलगोंडा में 60 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही, ग्राम झलमला, नवागांव, गुड़ी, नलगोंडा, हिण्डाडीह, सोठी और ऊनी समेत कई अन्य पंचायतों में 1 करोड़ रुपये के नाली निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास किया गया।

वित्त आयोग की निधि से विकास कार्यों का शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री ने 15वें वित्त आयोग की निधि से विभिन्न गांवों में लगभग 1.5 करोड़ रुपये के शीशी रोड, अतिरिक्त कक्ष, बाउंड्री वॉल, रिटर्निंग वॉल और वाटर पाइपलाइन सहित अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

 11306.40 लाख रुपये का पीएम आवास 

मस्तूरी विकासखंड के अंतर्गत जनपद पंचायत बिल्हा के समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9422 आवास निर्माण हेतु 11306.40 लाख रुपये की योजना का लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिक, जिला पंचायत सीईओ आर.पी. चौहान, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका जितेन्द्र जोगी और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here