बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत अपनी पत्नी, सांसद ज्योत्सना महंत के साथ रतनपुर स्थित माँ महामाया देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने महंत दंपत्ति का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केसरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय सहित प्रमोद नायक, अभय नारायण राय, राजेन्द्र शुक्ला, शैलेंद्र जयसवाल, दीपांशु श्रीवास्तव, नीरज जायसवाल, सुधांशु मिश्रा, अरविंद शुक्ला, आदित्य दीक्षित, सूर्या रमेश, इलियास ख़ान, शिवा पांडेय, संजू मक्कड़, शिवबालक कौशिक, सुभाष अग्रवाल, शिबली, राजा रवि रावत और गौरव एरी सहित रतनपुर और बिलासपुर के कई अन्य कांग्रेस नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।