गुरुगद्दी आसन दर्शन व समागम में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को रायपुर जिले के भंडारपुरी धाम में आयोजित गुरुदर्शन और संत समागम मेले में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सतनामी समाज के गुरुगद्दी आसन के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली व सामाजिक समरसता की कामना की। मुख्यमंत्री साय ने सतनामी समाज के गुरुओं को सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रेरणास्रोत बताया और भंडारपुरी धाम को सजाने-संवारने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री ने हर साल आयोजित होने वाले इस मेले के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और मेलास्थल के विकास के लिए 30 लाख रुपये की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने भंडारपुरी में मिनी स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख रुपये और अटल समरसता भवन के प्रथम तल के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने भंडारपुरी के आंतरिक मार्गों और सड़कों के विकास कार्यों को आगामी बजट में शामिल करने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब, सांसद कमलेश जांगड़े और विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा समेत सतनामी समाज के अनेक धर्मगुरु और अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग मनखे मनखे एक समानपर चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ, सबका विकासनीति पर चलते हुए राज्य का विकास हो रहा है। साय ने बताया कि राज्य में 18 लाख आवासों की गारंटी दी गई है, और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 8 लाख से अधिक घरों की स्वीकृति दी गई है। किसानों के हित में 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद की जा रही है।

विधायक खुशवंत साहेब ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेज गति से विकास कर रहा है। वहीं, गुरु बालदास  ने लोगों को एकजुट होकर सतनाम समाज के आदर्शों को अपनाने और समाज की प्रगति में योगदान देने का संदेश दिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here