छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक युवक की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध मौत के बाद तनाव बढ़ गया है। मृतक युवक गुरुचरण मंडल की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, ASP निमिषा पांडे पर महिलाओं ने हमला कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेने से इनकार कर दिया और न्याय की मांग की। मामले ने राजनैतिक तूल पकड़ लिया है, जहां पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया ने गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है।

पुलिस कस्टडी में हुई मौत, परिजनों का आक्रोश

गुरुवार रात बलरामपुर थाने में स्वास्थ्य विभाग के चौकीदार गुरुचरण मंडल की संदिग्ध मौत ने ग्रामीणों को आक्रोशित कर दिया। पुलिस ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान युवक ने थाने के बाथरूम में फांसी लगा ली, जबकि परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया। मृतक के पिता शांति राम ने कहा कि पुलिस ने उनके बेटे को मारा और शव को लटकाया।

भीड़ का ASP निमिषा पांडे पर हमला

पोस्टमार्टम के बाद जब पुलिस युवक के शव को उसके गांव संतोषी नगर ले जा रही थी, तभी फिर से भीड़ भड़क उठी। ASP निमिषा पांडे भीड़ को शांत करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन गुस्साई महिलाओं ने लाठी-डंडों और चप्पल से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान ASP निमिषा पांडे भागते समय  दो बार गिर गईं और घायल हो गईं। स्थिति को काबू में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। कल भी भीड़ थाने पहुंची थी, जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़े थे।

पुलिस पर आरोप और प्रदर्शन

गुरुचरण मंडल की मौत को लेकर परिजन और बंगाली समाज ने पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने और परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। मृतक के परिवार ने चेतावनी दी कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। दूसरी ओर, ASP शैलेंद्र पांडे ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि युवक को केवल पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मामले की जांच चल रही है।

घटना ने पकड़ा राजनैतिक तूल

इस घटना ने राजनैतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अनिला भेड़िया ने इस मामले को लेकर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। वहीं, कृषिमंत्री रामविचार नेताम ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here