बिलासपुर। खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बहतराई में तीरंदाजी के हेड कोच निलेश गुप्ता को अनुशासनहीनता और अनुचित व्यवहार के आरोपों के चलते बर्खास्त कर दिया गया है। आरोप है कि उसने दीपावली अवकाश के दौरान उन्होंने छात्रावासी खिलाड़ियों को वापस घर जाने की अनुमति नहीं दी और प्रशिक्षण के बजाय कपल डांस व मड डांस जैसी गतिविधियों में संलग्न कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायत के बाद इस मामले की जांच की गई। खेल संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर के सहायक संचालक को 8 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जांच में वीडियो और फोटो सबूतों के आधार पर आरोप सही पाए गए, जिसमें कोच निलेश गुप्ता खुद अनुशासनहीन गतिविधियों में शामिल दिखे।
खेल संचालक ने इस कार्रवाई को खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मानते हुए, निलेश गुप्ता को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। सहायक संचालक ए. एक्का ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो के जरिए मामले का खुलासा हुआ। दीपावली के दौरान खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के नाम पर घर न भेजने और अनुचित गतिविधियों में संलग्न करने के चलते यह सख्त कदम उठाया गया है।