रायपुर। बलौदाबाजार जिले के ढाबाडीह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश रायपुर से लापता किन्नर काजल की निकली। मंगलवार को शव की शिनाख्त होने के बाद इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। काजल पिछले चार दिनों से लापता थी और रायपुर के तेलीबांधा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी।

सोमवार की सुबह ढाबाडीह गांव में बंद पड़ी पत्थर खदान में पानी में एक लाश तैरती मिली थी। घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। जांच के दौरान मृतका के कुर्ते से नोटों की तीन गड्डियां बरामद हुईं, जिनमें 500-500 रुपये के नोट थे। पुलिस के अनुसार, यह राशि डेढ़ लाख रुपये है।

मौत हादसा या साजिश?

काजल की लाश के पास से नोटों की गड्डियां मिलने से मामला और पेचीदा हो गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इतने रुपये कहां से आए और क्या इनका किसी अपराध से संबंध है। लाश जिस खदान से मिली, वहां की स्थिति को देखते हुए यह भी शक है कि काजल को कहीं और मारकर यहां फेंका गया हो।

पोस्टमॉर्टम और जांच से खुलेंगे राज

पुलिस ने काजल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में कौन-कौन से लोग शामिल हो सकते हैं।

सवालों के घेरे में रकम और मौत

डेढ़ लाख रुपये की बरामदगी ने मामले को उलझा दिया है। क्या यह रकम किसी गैरकानूनी गतिविधि का हिस्सा थी? क्या काजल की मौत महज एक हादसा है या फिर किसी बड़ी साजिश का परिणाम? इन सवालों के जवाब जांच पूरी होने के बाद ही मिल पाएंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here